logo

19 और 20 अप्रैल को झारखंड में पहली बार होगा भारतीय वायुसेना का एयर शो 

AIRSHOW004.jpg

रांची 
रांची उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री से कार्यालय कक्ष में भारतीय वायुसेना के एक दल ने मुलाकात की। भारतीय वायुसेना की ओर से आए दल ने रांची में आयोजित होने वाले सूर्यकिरण एक्रोबैटिक टीम द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले एयर शो को लेकर विस्तृत चर्चा की। यह शो झारखंड राज्य में भारतीय वायुसेना का पहला एयर शो होगा। सूर्यकिरण टीम द्वारा यह शो 19 और 20 अप्रैल 2025 को रांची स्थित खोजा टोली आर्मी ग्राउंड में किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम से पूर्व, 17 अप्रैल 2025 को इसका फुल ड्रेस रिहर्सल भी आयोजित किया जाएगा।


इस आयोजन की तैयारी को लेकर भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने उपायुक्त को एयर शो से जुड़ी तमाम गतिविधियों और आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने शो के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन से सहयोग का अनुरोध किया। उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता दी जाएगी। प्रशासनिक तैयारियों, तकनीकी सहयोग और व्यापक प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी प्रशासन द्वारा निभाई जाएगी।
बैठक में भारतीय वायुसेना की ओर से विंग कमांडर पी. के. सिंह, स्क्वाड्रन लीडर वालिया और जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest